पौड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 में च्विंचा गांव से बाल्मिकी बस्ती और निजी विद्यालय बी०आर० मॉडर्न स्कूल समेत एजेंसी चौक जाने वाला मार्ग बीते 2 साल से नगर पालिका की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहा है, गढ्ढा मुक्त न हो पाने के कारण इस मार्ग से आवाजाही करना दुपहिया वाहन चालकों, पैदल यात्री और स्कूली छात्र छात्राओ की परेशानी रोजाना बढ़ा रहा है।