जिले की बरेली तहसील मख्यालय पर कचरा वाहन में मिले नवजात शिशु के ममले में शनिवार को जिला बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी बरेली पहुंचे एवं नवजात का मामला संज्ञान में लिया बरेली अस्पताल पहुंचकर नवजात शिशु के बारे में बरेली बीएमओ डॉ हेमंत यादव से जानकारी ली एवं नवजात शिशु के उपचार के लिए निर्देशित किया।