डभरा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 55 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹5500 जप्त की तथा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।अपराध क्रमांक 295/2025 बसंत कुमार भारद्वाज, ग्राम सरायपाली चेचांग से 30 लीटर शराब जप्त।अपराध क्रमांक 296/2025 कमल भारद्वाज एवं विधि से संघर्षरत बालक, ग्राम मे ढापाली से 25 लीटर शराब जप्त।