प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान है। पिछले एक सप्ताह से बार-बार बिजली कटने से इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं दुर्गा पूजा जैसे पर्व में भी बिजली की लचर व्यवस्था से पूजा-पाठ में व्यवधान पैदा हो रहा है। कहीं हाई टेंशन में आई खराबी तो कभी तार,पोल मलिया में फाल्ट से अक्सर बिजली सप्लाई बाधित होटी है।