शिवरामपुर के भंभई के जंगल में आज बुधवार की दोपहर 12:00 लकड़ी लेकर चट्टान में फिसल कर गोमती पत्नी गोरेलाल निवासी खुटहा घायल हो गई। परिजनों ने बताया कि गोमती भंभई के जंगल लकड़ी लेने गई थी, तभी यह हादसा हो गया। वहीं परिजनों ने गोमती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। गोमती के सिर में गंभीर चोट आई है।