महोबा पुलिस कार्यालय में अपराध शाखा और थाना एएचटीयू का अर्दली रूम आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह ने समस्त विवेचक अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विवेचना तथ्य और साक्ष्य पर आधारित होनी चाहिए, किसी पक्षपात या लापरवाही की गुंजाइश न हो। गंभीर अपराधों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।