नर्मदापुरम के युवा व्यवसायी की रायसेन जिले के बरेली में ट्राले के नीचे दबने से मंगलवार सुबह मौत हो गई। मृतक युवक अपने दोस्त के साथ छींद धाम से दर्शन कर बाइक से लौट रहा था।शाम 4 बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरेली में नेशनल हाइवे-45 पर इंडियन रिसोर्ट के पास युवक की बाइक तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आ गई। जिससे बाइक और युवक नयन खंडेलवाल नीचे आ गए।