बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई कोंच की ओर से दिवंगत शिक्षक कन्हाई प्रजापत की पत्नी को सोमवार दोपहर 3:30 बजे 47 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। संघ के नेता रंजीत कुमार ने बताया कि लगभग 23 दिन पूर्व प्राथमिक विद्यालय मुसहरी बिगहा में कार्यरत शिक्षक कन्हाई प्रजापत (42 वर्ष) का कैंसर से निधन हो गया था। वे कुरमावां गांव निवासी थे।