केमरून में आयोजित इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगल में स्वर्ण और मिश्रित में कांस्य पदक झटका। उनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि फाइनल में ध्रुव रावत की जोड़ी ने जापान की जोड़ी को 21-13 व 21-14 से सीधे सेटों में हराया है।