शनिवार को समय लगभग 8 बजे डलमऊ कस्बे के चौरासी मोहल्ला स्थित ईदगाह में हाफिज युसूफ ने ईद अल-अजहा की नमाज संपन्न हुई वही घुरवारा,कुरौली, भीमगंज समेत अन्य गांव में भी हाफिज के द्वारा नमाज अदा कराई गई।नमाज बाद नमाजियों ने देश के लिए अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। इस दौरान एसडीएम डलमऊ फरीद अहमद खान, डलमऊ कोतवाल श्याम कुमार पाल तहसीलदार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।