अनूपशहर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जलस्तर में 6 इंच की बढ़ोतरी दर्ज की गई है गंगा अब खतरे के निशान से मात्र 70 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।मोहल्ला पवित्र स्थल, लाल महादेव घाट से गंगा करीब 70 फीट आगे आबादी की ओर बढ़ रही है। इससे स्थानीय लोगों को गंगा घाट तक पहुंचने में परेशानी हो रही है, अनूपशहर में सभी गंगा घाटों की सीढ़ियां जल मग्न हो चुकी है।