आज दिन गुरुवार 28 अगस्त को 12:00 बजे तामिया के ग्राम पंचायत डोब के प्राथमिक स्कूल पटेलढाना में मध्यान भोजन योजना में गंभीर अनियमितता सामने आई है। बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन देने के बजाय मनमर्जी से वितरित किया जा रहा है स्कूल में रोज हमें पानी भरना पड़ता हे और बर्तन भी हमें ही धोने पड़ता है।