गाजीपुर के ददरी घाट पर एक आश्चर्यजनक घटना ने भक्तों और स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।गंगा नदी में तैरता हुआ एक ढाई से तीन क्विंटल वजनी पत्थर मिला,जिसे भक्तों ने भगवान श्रीराम से जोड़कर देखा है।मंदिर के पुजारी संत रामाधार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह जब वे मंदिर पहुंचे,तो कुछ भक्तों ने उन्हें सूचित किया कि गंगा में एक विशाल पत्थर तैरता हुआ मिला।