रतलाम महू-नीमच फोरलेन पर धराड़ के यहां कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर घायल हो गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। धराड़ चौकी से मिली जानकारी के अनुसार भाटपचलाना निवासी चेतराम पत्नी विष्णु के साथ बाइक से धराड़ के पास ग्राम घुघरी जा रहा थे। शनिवार को धराड़ के यहां कार की टक्कर से दोनों बाइक समेत गिर पड़े।