चंदौसी जारई मार्ग स्थित अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी क्लिनिको का मकड जाल फैला है जहां पर आज 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई गांव दयौरा खास का रहने वाले अजय पुत्र जसवंत इलाज कराने हेतु जारई रोड पर एक निजी अस्पताल में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर 12:00 के करीब भर्ती कराया गया था जिसमें बृहस्पतिवार शाम 6:00 बजे के इलाज के अभाव में मौत हो गई