मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक थाना रानीपुर के कुशल निर्देशन में शनिवार को 2 बजे साइबर फ्राड हुए 10,000 रुपए पीड़ित रंजीत दुबे पुत्र स्व. जनार्दन दुबे निवासी काझा थाना रानीपुर मऊ के अकाउन्ट में वापस कराया गया । बीते दिनों पीड़ित रंजीत दुबे ने बताया था कि उपरोक्त ने अनजान लिंक पर क्लिक कर मोबाइल हैक कर आवेदक के खाते से निकाला था।