औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरस्वती हाइटेक सिटी कुरिया लवायन के पास मंगलवार को एक छात्र के मिले शव का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दादा शरण सिंह ने ही तांत्रिक के चक्कर में अपनें नाती की हत्या कर लाश को बोरी में डालकर फेंका था। गुरुवार शाम 4:30 बजे करीब DCP नगर अभिषेक भारती नें बताया घर के क्लेश से बचने के लिए तांत्रिक के कहने पर यह कृत आरोपी ने किया है।