मालनपुर नगर में दुकानदारों ने आम रास्ते पर कब्जा कर पक्की टीनशैड ,व गिट्टी का फर्श बनवा कर अवैध अतिक्रमण कर लिया है। जिससे आए दिन मंडी मार्ग पर जाम एवं आवागमन ठप हो जाता है।इस समस्या को लेकर शुक्रवार को लगभग 4:00 बजे मालनपुर के नगर वासियों ने सीएमओ सैयद रिहान अली जैदी को ज्ञापन देकर शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की है।