सरैयाहाट/हंसडीहा के वैष्णवी दुर्गा मंदिर में सोमवार 2,00 पीएम को गुमनाम से माता बेलभरनी की पुजा अर्चना किया गया। श्रद्धालुओं ने पुरे भक्ती भाव गाजे बाजे व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा को डोली में लेकर मंदिर पहुंचे। पंडित संदीप जा के अनुसार बेलभरनी के माध्यम से नंनद और भौजाई का मिलन होता है। नवरात्र में बेल पुजन का विशेष महत्व है।