Mohla, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Sep 22, 2025
आज सोमवार से शरदीय नवरात्र प्रारंभ हो चुका है नवरात्र प्रारंभ के साथ ही सभी देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना की गई है। बीते कल तक नगर के सभी देवी मंदिरों में नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। नवरात्र में पूरे नौ दिनों तक माता दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। आस्था व माता की उपासना का पर्व नवरात्र आज से शुरू हो चुका है।