फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव आकलाबाद हसनपुर हलपुरा मे रवि और उपेंद्र नामक दो भाइयो के बीच महाभारत हुयी है। जिसमे उपेंद्र नामक शक्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के पीछे प्रॉपर्टी बटवारे को लेकर बताई जा रही है। मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी है।