कुड़गांव थाना पुलिस ने शांति भंग करने के जुर्म में छह व्यक्तियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने रविवार शाम 5:00 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में गठित टीमो द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबिश दी जाकर गांव खेडा से शांति भंग कर रहे आरोपी बाबू पुत्र सुआ उ माली निवासी खेडा, गांव शेखपुरा से प्रकाश आदि को गिरफ्तार किया।