सिंगोली तहसील के गांव देहपुर में 10 फिट लंबा अजगर मिला। शनिवार रात करीब 10 बजे मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम देहपुर निवासी भंवरलाल भील के परिजनों ने अपने खेत पर खड़े पेड़ की डाली से लिपटे हुए विशाल अजगर को देखा तो वे भयभीत हो गए। बाद में सिंगोली वन परिक्षेत्र सहायक बापूलाल डायना ने टीम के साथ देहपुर पहुंचकर अजगर को पकड़ा। अजगर की लंबाई 10 फिट बताई गई है।