चिल्दरी टांगराटोली में रविवार रात अज्ञात चोरों ने 10 केबी का ट्रांसफार्मर चुरा लिया, जिससे पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूब गया। ग्रामीण परेशान हो उठे, लेकिन पूर्व मुखिया बुधराम बड़ा की तत्परता और विभाग की त्वरित कार्रवाई से मात्र एक ही दिन में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। बिजली लौटने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और आभार जताया।