वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी रक्षक विश्वकर्मा के साथ बुधवार दोपहर 12 बजे साइबर ठगी का मामला सामने आया। रक्षक ने एक गेम ऐप डाउनलोड किया और उसमें यूपीआई के जरिए 300 रुपये जमा किए। इसके कुछ समय बाद ही उनके खाते से सात अलग-अलग लेनदेन में कुल 1 लाख 56 हजार 700 रुपये कट गए। पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।