सदर थाना क्षेत्र के कतरी गांव निवासी महिला को कोटाम गांव का एक झोलाछाप डॉक्टर ने बीपी लो होने पर दवा दे दी। जिसको खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। उसे पेट दर्द शुरू हो गया। वह डॉक्टर के पास पहुंची और पेट दर्द होने की बात कही। इसके बाद डॉक्टर ने उसे गर्भपात की आठ गोलियां 4 सौ में दे दी। जिसको खाने के बाद महिला की हालत खराब हो गई। उसके गर्भ की मौत हो गई।