झाझा से पटना जाने वाली ईएमयू ट्रेन में गुरुवार की तकनीकी खराबी आने से ट्रेन को संसारपुर के पास करीब 45 मिनट तक रोकना पड़ा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि ट्रेन का निर्धारित समय 5:45 का था, लेकिन यह झाझा स्टेशन से 6:02 बजे रवाना हुई। दादपुर हॉल्ट से 6:15 बजे निकलने के बाद कुछ किलोमीटर की दूरी तय करते ही इंजन में खराबी आ गई।