बैरिया थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में शनिवार देर रात उस समय दहशत फैल गई, जब एक कार में सवार चार बदमाशों ने किराना व्यवसायी घनश्याम केशरी के घर पर तीन राउंड गोलियाँ चलाईं। यह घटना तब हुई जब घनश्याम केशरी खाना खाकर छत पर टहल रहे थे। गोली चलने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी और प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।