बिजावर विधायक राजेश बब्लू शुक्ला ने गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे अपने निवास पर क्षेत्र से आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी से कहा कि 'मेरी विधानसभा मेरा परिवार है', और वे हर परिवार की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधायक ने लोगों की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से भी बात की।