सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर लालगंज स्थित पानी की टंकी में बुधवार दोपहर करीब 1:00बजे लीकेज होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। इससे अस्पताल परिसर के शौचालयों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। वहीं आवासीय भवनों में आने वाले दिनों में पानी की समस्या गहराने की संभावना दिख रही है। टंकी के निचले हिस्से में लीकेज होने से पूरे परिसर में पानी भरा जा रहा है।