गुड़गांव में आज एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। सिविल लाइन थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक पति ने अपनी ही पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन चंद कदमों की दूरी पर मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े आए और आरोपी को मौके से ही काबू कर लिया। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया