जिले के भचड़िया गांव मे गुरवार सुबह 11 बजे 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 जो 17 से 19 वर्ष छात्र-छात्रा ( योगा, बॉक्सिंग, एवं कुश्ती ) प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भचड़िया के खेल मैदान में तलवाड़ा प्रधान निर्मला मकवाना सहित शिक्षा अधिकारीयो और ग्रामीणों की मौजूदगी मे हुवा। जिले भर की स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।