नगर कस्बे की क्रय विक्रय सहकारी समिति पर बुधवार की सुबह 11 बजे डीएपी खाद लेने के लिए कतार में खड़ी महिला समिति के कुंदर पर आधार कार्ड व 4 हजार रुपए जमा करने के बाद उसे नही तो आधार कार्ड और नही उसे खाद लेने के लिए रसीद मिली,बुजुर्ग महिला का कहना कि उसने काउंटर पर अपना आधार कार्ड और 4 हजार रुपए दे दिए लेकिन उसे न तो आधार कार्ड वापिस मिला और नही ही उसे रसीद मिली