सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति,कोडरमा बाजार की बैठक दुर्गा मंडप के प्रांगण में संपन्न हुई,,बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने की,,बैठक में पूजा समिति के द्वारा विगत वर्ष 2024 के आय-व्यय के ब्यौरे को प्रस्तुत किया गया l बैठक में कमिटी के पुनर्गठन,कोष संग्रह, पूजा पंडाल ,विद्युत सज्जा एवं विधि व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.