रतलाम नामली के गांव पंचेड में एक किसान द्वारा गौ सेवा के लिए अपने 5:30 बीघा खेत में लगाया हरा चारा ताकि वह गौशाला में भेज सके और गौ सेवा कर सके जानकारी देते हुए शुक्रवार को किसान द्वारा बताया कि अपने खेत पर बोवनी करते वक्त उनकी पत्नी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए की गो सेवा के लिए अपने खेत में चारा लगाना चाहिए तब किसान द्वारा ऐसा किया गया ।