नई अनाज मंडी चोर ने 3 दुकानों के शटर तोड़कर सामान लेकर हुए फरार चोर सीसीटीवी कैमरे मे कैद। दुकान के मालिक गुरजीत सिंह व गुलशन कालड़ा ने बताया कि सुबह जब दुकान पर आए तो उन्होंने देखा कि अंदर केबिन का शीशा टूटा पड़ा दुकान पीछे के शटर टूटे हुए थे चोर रेहडी मे लाद कर तिजोरी,साईकिल सरसों के कटे चुरा कर फरार हो गए। पुलिस ने गुरजीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया