गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर - करेत्तर की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कर - करेत्तर की समीक्षा की दौरान आबकारी, व्यापार कर, स्टांप शुल्क विद्युत देयों, खनन, मंडी समिति सहित अन्य राजस्व संग्रह से संबंधित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की समीक्षा की गईं।