शामगढ़ के सगोरिया गांव मैं आज भी ग्रामीण जन खेतों पर जाने के लिए एवं गुराडिया माता एवं चांदखेड़ी गांव में पहुंचने के लिए चंदों के पैसों से लकड़ी का पुल पार कर जाते हैं। इस आधुनिक युग में आज भी लकड़ी का पुल देखा जा रहा है। ग्रामीण जन लकड़ी के पुल से गुजरते हैं,और काफी बार गिरने के होते हैं हादसे नाराज ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन की मांग।