सूरजगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत काजड़ा के भापर गांव से कुम्हारों का बास व नाथ जी का कुआं की सड़क का शिलान्यास गुरुवार को सरपंच प्रतिनिधि व शिक्षाविद् मनजीत सिंह तंवर व पुनीत मान कनिष्ठ अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग पिलानी के कर कमलों द्वारा किया गया। पण्डित भरत नागवान के मंत्रोचारण एवं विधि विधान से सड़क नकर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।