रामपुर उपमंडल के तहत गौरा में प्रतिवर्ष लगने वाला गौरा मेला आज रविवार शाम करीब 6:00 बजे संपन्न हो गया। समापन के मौके पर देवता साहब जाहरू नाग मौजूद रहे। गौरा के प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय इस मेले में पहले दो दिन ग़सो के काजल देवता व बसाहरू देवता मौजूद रहते हैं, जबकि समापन देवता साहब जाहरु नाग की मौजूदगी में होता है।