नगर निगम क्षेत्र मौहल्ला रविदास नगर में टयूबवैल वाली गली को पक्का कराने की मांग को लेकर क्षेत्रीय कई नागरिकों का 24 अगस्त से लगातार भूख हड़ताल जारी रही। मंगलवार दोपहर दो बजे करीबन भूख हड़ताल के दौरान मुकेश बाबू ने बताया कि गली कच्ची होने के कारण गंदा जलभराव की दिक्कत आती है पढ़ने जाने वाले बच्चों को दिक्कतें होती हैं।