मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार बेहतर शिक्षा के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर रही है लेकिन इस तरह के मामले जब सामने आते हैं तो जिम्मेदारों की नियत पर सवाल खड़े करते हैं मामला आष्टा का है जहां सरकार के संदीपनी (CM राइज) स्कूल में प्रायवेट ठेके पर अटैक बस संचालकों की मनमानी सामने आई है।