जल निकासी में अवरोध होने से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। किसानों ने इसका विरोध किया है। भवन्तनगर क्षेत्र के अकवारा, पहाड़पुर, बाजपेईखेड़ा, पतारी और पनईखुर्द निवासी किसानों ने सोमवार दोपहर 03 बजे विरोध किया है। भगवंतनगर में फूलमती माता मंदिर के तिराहे के पास नाले में अतिक्रमण की वजह से जल निकासी अवरुद्ध हो गई है। जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।