बिहटा प्रखंड क्षेत्र के आनंदपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर के पास सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक के भाई वीरेंद्र ने की। एक करोड़ 32 लाख 700 रुपए योजना का शिलान्यास हुआ। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मनेर विधानसभा के मनेर और बिहटा क्षेत्र का विकास करना ही उनका एक लक्ष्य है, और जो लगातार विकास करने का काम किया है। मंगलवार की दोपहर 3:25 के करीब कार्यक्रम हुई।