तिगांव में इन दिनों आवारा कुत्ते की दहशत से पूरा गांव परेशान है। आलम है कि बीते एक सप्ताह से रविवार की शाम 4 बजे तक 15 से अधिक लोगों को बुरी तरह काटा है। जिनमें सबसे अधिक बच्चे शामिल है। हालांकि सभी का प्राथमिक इलाज पांढुर्णा सिविल अस्पताल में जारी है। घायलों में संगीता धुर्वे, सुशील बर्डे ,सिद्धार्थ डोंगरे ,पीवेद्र धुर्वे , सैयद पिता यूनुस सहित अन्य लोग शाि