अनूपगढ़ में घग्घर नदी पानी में पानी बढ़ता ही जा रहा है। नदी का पानी बढ़ जाने के कारण गांव 90 जीबी का चार गाँवो से संपर्क टूट गया है। एसडीएम सुरेश राव ने आज सोमवार शाम 5 बजे बताया कि गांव 90 जीबी, का गाँव 91 जीबी, 92 जीबी, 94 जीबी और गांव पुराने बिंजोर का संपर्क टूट गया है। आज उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से जानकारी ली।