सीओ अनिवेश सिंह ने बताया श्यामऊ गांव में एक इको चालक और उसके साथियों ने कांवड़ियों की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद कांवड़ियों ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वाहन जब्त कर लिया गया है, और पांच नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।