ऊंचाहार तहसील व गदागंज थाना क्षेत्र के लल्ली की चौकी धूता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है।पुलिस ने जांच शुरू कर दी।दरअसल आपको बता दें कि बेखौफ चोरों ने दीवार में सेंध काटकर चोरी का प्रयास किया।लेकिन सेंध काटने के बाद चोर बैंक के लॉकर के बजाय विद्यालय के भीतर पहुंच गए।हालांकि इस घटना ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े किये हैं