ग्राम भरवलिया झरही नदी बांध के पास ठूठीबारी पुलिस ने नेपाल ले जाए जा रहे 45 बोरी यूरिया खाद के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में सुल्तान अल्ला, नन्हे गौड़ और राजन साहनी शामिल हैं। बरामद खाद में 45 बोरी पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर आरोपियों को कस्टम एक्ट धारा 110 के तहत कस्टम कार्यालय भेज दिया