परासिया वन परिक्षेत्र के भोकई के तूमडी गांव में नाले के किनारे बैठे अधेड पर भेडिए ने हमला कर घायल कर दिया। भेडिए ने हाथ पैर कई जगह काटा। इससे पहले बुधवार को भेडिए ने डुंगरिया तीतरा गांव में बालिका और युवक पर हमला कर दिया था। तूमडी के घायल का छिंदवाडा में उपचार जारी है। शनिवार को दो बजे ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले झुर्रे क्षेत्र में पशुओं पर हमला किया था